सतना से उत्तम पांडे की रिपोर्ट –

डिप्रेशन का शिकार 12 वीं कक्षा का छात्र अपने कपड़े उतार कर स्कूल के पेड़ पर चढ़ गया . इस हालात में वह सारी रात पेड़ पर ही रहा . मामला सतना जिले के  चित्रकूट में इस्तिथ सदगुरू विद्या धाम स्कूल का है .सतना के चित्रकूट स्थित सद्गुरु विश्वविद्यालय जानकीकुंड गेट के सामने उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब 12वीं कक्षा का छात्र आशीष यादव विद्यालय गेट के सामने स्थित नीम के पेड़ पर चढ़ गया .छात्र के पेड़ पर चढ़ने की सूचना प्राचार्य ने पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को समझाने का प्रयास किया. समझाने के बाद जब वह पेड़ से नहीं उतरा तो नगर परिषद की स्ट्रीट लाइट की क्रेन मंगवाई .  जिस पर चढ़कर कर्मचारी छात्र के पास जाने का प्रयास करने लगा तो छात्र पेड़ से नीचे कूद गया .जैसे ही वह पेड़ से नीचे कूदा .नीचे जाल लेकर खड़े नगर परिषद के कर्मचारियों ने छात्र को लपक लिया और छात्र की जान बचा ली .विद्यालय के प्राचार्य शंकर दयाल पांडे ने बताया कि छात्र लगभग 15 दिनों से डिप्रेशन का शिकार है .छात्र के पिता उसे इलाज के लिए लेकर जा रहे थे इसी दौरान वह रास्ते से गायब हो गया और स्कूल में आकर पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद वह केवल अंडरवियर पहने सारी रात पेड़ पर चढ़ा रहा .जैसे ही इसकी जानकारी प्राचार्य को मिली उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी .सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारियों ने पेड़ पर चढ़े छात्र को नीचे उतारने के प्रयास शुरू किए. बस के ऊपर नगर परिषद के कर्मचारी को जाल लेकर खड़ा किया .  इसके बाद नगर परिषद की स्ट्रीट लाइट वाली क्रेन मंगाई गई और उसमें चढ़कर जैसे ही कर्मचारी ने ऊपर छात्र के पास जाने का प्रयास किया .वैसे ही वह पेड़ से नीचे कूद गया हालांकि जाल लेकर मुस्तैद खड़े नगर परिषद के कर्मचारियों ने छात्र को लपक लिया और उसकी जान बच गई .  

By MPNN

error: Content is protected !!