इंदौर से एन के मीणा के साथ सचिन शर्मा की रिपोर्ट . 

इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले आदित्य वर्मा नामक युवक ने अमेजॉन कंपनी के माध्यम से जहरीली वस्तु मंगवाकर उसका सेवन कर लिया था . जिस्स्से उसकी मौत हो गई थी . जिसकी मौत के बाद परिजनों ने अमेजॉन कंपनी के कर्ताधर्ता के साथ ही डीलर पर आरोप लगाए कि यदि कोई व्यक्ति जहरीली वस्तु ऑनलाइन तरीके से मंगवाता है .तो कंपनी को भेजने से पहले एक बार पूरे मामले की तफ्तीश करना चाहिए .लेकिन कंपनी ने इस पूरे मामले में किस तरह की कोई तस्दीक नहीं की और जहरीली वस्तु भेज दी . उसी सल्फास का सेवन कर आत्महत्या कर ली .छत्रीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया की पुलिस ने इस पूरे मामले में गहन जांच पड़ताल की . जिसके बाद अमेजॉन कंपनी सहित अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम पुणे भेजी है . 

By MPNN

error: Content is protected !!