दमोह से श्रीकांत मिश्रा की रिपोर्ट –

दमोह जिले की ग्राम पंचायत विसना खेड़ी के आसपास के ग्रामीण इन दिनों चमकीले पत्थर एकत्र करने में लगे है . जिसे बेचकर वे अछा खासा पैसा कमा रहे है .    सैकड़ों की तादाद में पुरुष, महिलाएं और बच्चे पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचकर अनोखे पत्थर की तलाश में जुट जाते हैं. जिसको पत्थर मिल जाता है वह उस पत्थर को बाहर से आ रहे अज्ञात खरीददारों को 20 रुपये से लेकर 11 हजार रुपये में तक बेचने का दावा कर रहे हैं ।  
अनोखे पत्थर की खरीददारी के लिए आने वाले खरीददार कौन हैं और कहां से हैं ? इसकी जानकारी ना तो प्रशासन को है और ना ही स्थानीय लोगों को है .चंद दलालो से मिलकर ये अज्ञात खरीददार इस अनोखे पत्थर की खरीददारी कर रहे हैं .जो हफ्ते में कई बार समय बदल बदल कर अचानक पहुंचकर यह पत्थर खरीद कर ले जाते हैं .यह पत्थर कोई रत्न है या पुरातन काल में दबे हुए अवशेष , यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा .लेकिन प्रशासन अभी तक इस बात से बेखबर और अनजान है.
 कुछ महीनों पहले तेंदूखेड़ा तहसील के बोरिया गांव में भी भारी मात्रा में इस तरह के अनोखी पत्थरों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था जो आज भी जारी हैं .प्रशासन संबंधित मामले में किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं कर पाया.

By MPNN

error: Content is protected !!