डेस्क रिपोर्ट –
गुना जिले के बजरंगगढ़ शासकीय विद्यालय में छात्राओं से छेड़खानी करने के आरोप में एक और शिक्षक केशव दुबे को बजरंगगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया . आरोपित शिक्षक योग सिखाने का काम करता है . जिसके खिलाफ छात्राओं ने बजरंगगढ़ थाने में शिकायत की थी.
छात्राओं से छेड़खानी का यह दूसरा मामला जिले में सामनेआया. छात्राओं से छेडछाड एवं अश्लीलता करने वाले एक और शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
गुना शहर के एक बालिका छात्रावास मे छात्राओं के साथ अश्लील हरकत एवं छेडछाड करने वाले शिक्षक के विरुद्ध मौके पर जाकर एफआईआर एवं वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया । जिले के बजरंगगढ़ थाना अंतर्गत एक शासकीय विद्यालय की छात्राओं के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ एवं अश्लीलता करने के मामले मे पुलिस द्वारा कार्यस्थल पर ही जाकर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर सहित अन्य वैधानिक कार्यवाहियां की गई। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि गत दिवस एक शिक्षक के विरुद्ध की कार्यवाही की भांति ही आज जिले के बजरंगगढ़ थाना अंतर्गत एक शासकीय विधालय की कुछ छात्राओं के साथ उसी स्कूल के शिक्षक केशव दुबे द्वारा छेडछाड एवं अश्लीलता करने की शिकायत प्राप्त होने पर मुख्यालय से महिला पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक रेणु रावत को बजरंगगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित अग्रवाल के साथ कार्यवाही हेतु संबंधित विधालय भेजा गया । उप निरीक्षक रेणु रावत द्वारा पीड़ित छात्राओं से चर्चा कर उनके कथन लिये गये एवं मौके पर ही प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक केशव दुबे को गिरफ्तार किया .