डेस्क रिपोर्ट –
ग्यारह लाख रुपए के लेनदेन के विवाद में व्यापारी के साथियों ने व्यापारी को अगवा कर लिया .जिसकी जानकारी व्यापारी की पत्नी को लग गई . जिसने व्यापारी को अगवा करने वालों को धमकी दी की उसने पति को रिहा नही किया तो वह ख़ुदकुशी कर लेगी. इस धमकी से घबराए अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी को रिहा कर दिया .
मामला अहमदाबाद का है . जहां के निवासी बावन वर्षीय व्यापारी हसमुख पटेल को ग्यारह लाख रुपए लेनदेन के विवाद में उसके साथी व्यापारियों ने 29 दिसंबर 2021 को अगवा कर लिया। किसी को शंका न हो इसलिए पीड़ित व्यापारी से रात 10 बजे पत्नी गीताबेन को फोन करवाया कि मैं बाहर जा रहा हूं। इसलिए आज नहीं आऊंगा। तभी गीताबेन को उनके पति के करीबी दोस्त ने बताया कि उन्हें जिन अपहर्ताओं ने अगवा किया वे उनके पास वीडियो में उन्हें ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। गीताबेन ने तत्काल अपहर्ताओं को पहचान कर फोन कर धमकी दी कि मुझे सब पता चल गया है। अगर एक घंटे में मेरे पति घर नहीं पहुंचे तो मैं सातवीं मंजिल से कूद कर जान दे दूंगी और तुम सबका नाम लिख जाऊंगी। इतना कह कर फोन काट दिया। गीताबेन की धमकी से डर कर अपहर्ताओं ने हसमुखभाई को वापस घर छोड़ दिया।