डेस्क रिपोर्ट –

नए साल के मौके पर महिला से मिलने गए गांव के एक युवक को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालात में पकड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक राजू राय का सिर मुंडवाया और चेहरे पर कालिख पोतकर चप्पल का माला पहनाकर गांव में घुमाया . उसकी जमकर पिटाई भी की। ग्रामीणों का इससे भी जी नहीं भरा तो खूंटे से बांधकर रखा।

मामला बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र का है . युवक के साथ की जा रही हरकत की जानकारी किसी ने रानीगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मुक्त कराकर अपने कब्जे में लिया। मामला खरहट पंचायत क्षेत्र का है। आरोप है कि युवक का महिला से अवैध संबंध है। उसके महिला के घर में घुसते ही महिला के बेटे को इसकी भनक लग गई। बेटे ने पड़ोस के कुछ लोगों को इसकी जानकारी दी। आंगन में लोगों के जमा होने की भनक मिलते ही युवक घर से भागने का प्रयास करने लगा। जिसे महिला के छोटे पुत्र ने दबोच लिया। इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर जमकर उसकी पिटाई की।

By MPNN

error: Content is protected !!