डेस्क रिपोर्ट –
बकरों से भरा एक ट्रक पलटने के बाद उस ट्रक में भरे हुए बकरों को ग्रामीणों द्वारा लूट लिया गया. ग्रामीणों ने लूट की इस वारदात को पुलिस के सामने ही अंजाम दे डाला। पुलिस को बकरों की लूट रोकने के लिए ग्रामीणों पर लाठियां भांजनी पड़ीं, लेकिन ग्रामीण लाठियां खाने के बाद भी वह बकरों के शवों को छोड़ने तैयार नहीं थे.
रविवार की शाम शिवपुरी से एक ट्रक बकरे भर कर हैदराबाद के लिए रवाना हुआ था। ट्रक जैसे ही देर रात 2 बजे सिरोंज की कांकरखेड़ी घाटी पर पहुंचा तो वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में अमोला के एक मजदूर सचिन खटीक की ट्रक में दबने से मौत हो गई, बाबजूद इसके यहां से गुजरने वाले लोगों ने मदद की बजाय ट्रक में रखे बकरों की लूट मचा दी. जो ट्रक पटलने से दबे हुए बकरों के शवों को भी अपने साथ ले गये . मौके पर सैकड़ों की संख्या में जमा हुए लोग,ज़िंदा और मुर्दा बकरों को अपनी अपनी मोटर साइकिल पर लादकर ले गये . मौके पर पहुंची पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं, लेकिन ग्रामीण लाठियां खाने के बाद भी वह बकरों के शवों को छोड़ने तैयार नहीं थे.