डेस्क रिपोर्ट –
पत्नी का सताया हुआ पीड़ित पति पुलिस अधीक्षक के पास मदद माँगने पहुंचा। जनसुनवाई में पहुंचे पत्नी पीड़ित युवक ने गाना गाकर अपनी आपबीती सुनाई।
“जब से हुई है शादी आँसू बहा रहा हूँ आफत गले पड़ी है जिसको निभा रहा हूँ”
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को अपना दुखड़ा सुनाते हुए गोल पहाड़िया इलाके के रहने वाले पीएचई कर्मचारी धर्मेंद्र पाल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालो पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। धर्मेंद्र पाल का कहना है कि मुझे मेरी मांँ को गुजारा भत्ता देना पड़ता है। मेरी पत्नी ने पूरे जीपीएफ के रूपए निकलवा लिए वहीं एक पर्सनल लोन भी लिया है। जिसकी किश्त मेरे वेतन से कट रही है।
अपनी पत्नी पर मारने पीटने के आरोप लगाते हुए पीड़ित पति ने पत्नी के साथ अपने जॉइंट एकाउंट को निरस्त करने की गुहार भी पुलिस से लगाई ।