सचिन शर्मा की रिपोर्ट –

इंदौर महिला थाना पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए फैमिली सैलून स्पा स्किन क्लीनिक के नाम पर चल रहे अनैतिक देह व्यापार के कारोबार को अंजाम देने वाली विदेशी युवतियों के साथ युवकों को गिरफ्तार किया।

विजय नगर थाना क्षेत्र के शगुन आर्केड में मसाज पार्लर के नाम पर संचालित किये जा रहे देह व्यापार के अड्डे से 10 युवतियों और 8 युवकों को गिरफ्तार किया.जिनमें विदेशों युवतियां भी शामिल है । बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले भी इसी स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई कर कई विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया था. ताजा कार्रवाई विजय नगर थाना पुलिस को धता बताते हुए की गई। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए युवक युवतियों से पूछताछ जारी है।

By MPNN

error: Content is protected !!