डेस्क रिपोर्ट-

एक बुजुर्ग ने दावा किया है कि वह 12 बार कोरोना का टीका लगवा चुका है। जबकि नियमानुसार किसी व्यक्ति को दो से ज्यादा खुराक नहीं लगनी चाहिए। इसके साइड इफेक्ट खतरनाक भी हो सकते है.  बिहार के मधेपुरा निवासी 84 साल के ब्रह्मदेव मंडल नाम के बुजुर्ग का कहना है कि टीकों से उसके शरीर को काफी आराम मिला। उसे पीठ और घुटनों के पुराने दर्द से भी छुटकारा मिल गया। डाक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी ब्रह्मदेव मंडल ने बताया, पंजीकरण के लिए उसने बार-बार मोबाइल नंबर बदलकर आधार और वोटर,आईडी का इस्तेमाल किया। उसने 11 महीनों में अलग अलग केंद्रों में टीके लगवाए।  

अफसर हैरान हैं कि बुजुर्ग सिस्टम की पकड़ से दूर कैसे बना रहा। उसका वैक्सीन सर्टिफिकेट एक बार भी जनरेट नहीं हुआ। बुजुर्ग का कहना है कि उसने टीका लगवाने के लिए बार-बार अपने मोबाइल नंबरों को बदला। पत्नी के मोबाइल नंबर के जरिए भी उसने टीका लगवाया। उसके दावे से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अफसर पता लगाने में जुटे हैं इस शख्स ने 12 बार टीका कैसे लगवा लिया। मुख्य सचिव ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

By MPNN

error: Content is protected !!