इंदौर से सचिन शर्मा की रिपोर्ट –
यह खबर सचमुच उन्हें हैरान कर देगी, जिन्होंने उन्हें युवती समझकर लाखों रुपए अय्याशी में खर्च कर दिए. इंदौर सेक्स रैकेट में पकड़ी गई पांच युवतियां पहले पुरुष हुआ करती थी. जो जेंडर चेंज बदलकर शी-मैन बन गई . इंदौर में विजय नगर थाने के पास शगुन आर्केड बिल्डिंग में संचालित एटम्स स्पा सेंटर से क्राइम ब्रांच ने 10 युवतियों और 8 पुरुषों को पकड़ा था। 10 युवतियों में सात थाईलैंड की थीं, लेकिन जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला पांच मेल थे जो जेंडर बदलकर शी-मैन हो गईं। इसका खुलासा इनके पास मिले पासपोर्ट से हुआ है। पुलिस के मुताबिक कुछ साल पहले इन्होंने जेंडर चेंज करा लिए थे, लेकिन इनका थाईलैंड में जो पासपोर्ट बना था, उस पर मेल दर्शाया गया है। पकड़ी गई पांच युवतियां शी-मैन निकली, जो स्पा सेंटर में लंबे समय से अनैतिक काम में लिप्त रही हैं। बार बार अनैतिक गतिविधियों में पकड़े जाने पर आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट में केस दर्ज किया गया। पुलिस स्पा सेंटर की सदस्यता लेने वालों की भी पड़ताल कर रही है।