डॉ.कमलेश मीणा की रिपोर्ट –
भोपाल में एक आरक्षक को मूछों का शौक रखना महंगा पड़ गया। गलत ढंग से मुछे रखने एवं बेतरतीब बाल रखने के कारण आरक्षक राकेश राणा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशान्त शर्मा ने निलंबित कर दिया ।
पुलिस मुख्यालय भोपाल से सात जनवरी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा के आदेश से जारी पत्र में लिखा गया कि आरक्षक क्रमांक 1555 राकेश राणा जो कि विशेष पुलिस महानिदेशक वाहन पर चालक के रूप में कार्यरत है।उपरोक्त आरक्षक चालक का टर्न आउट चैक करने पर पाया गया कि उसके बाल बढ़े हुए है। एवं मुछे अजीब डिजाइन में गले तक है। जिससे टर्न आउट अत्यधिक भद्दा दिखाई दे रहा है।आरक्षक राकेश राणा को अपने टर्नआउट को ठीक करने हेतु बाल एवं उचित ढंग से कटवाने हेतु निर्देश दिये गये। किन्तु उक्त आरक्षक द्वारा उपरोक्त आदेश का पालन नहीं किया एवं बाल एवं मूछ को जस का तस रखने की हठ को बनाये रखा जो कि यूनिफार्म सेवा में अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अतएव उक्त आरक्षक चालक 1555 राकेश राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है एवं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा द्वारा दिए लिखित आदेश की प्रति सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।