अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –

खंडवा जिले के हरसूद जनपद की ग्राम पंचायत दिनकर पूरा में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है . जिन्होंने पंचायत दर्पण एप और अन्य माध्यमों से उनके गाँव में हुए विकास कार्यों के नाम पर किये गये भ्रष्टाचार की जानकारी जुटाई, जिसे मय प्रमाण जनसुनवाई में लेकर जिला पंचायत खंडवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जांच की मांग करने वाले है . 

ग्रामीणों ने आवेदन में लिखा की दिनकर पूरा ग्राम पंचायत के पंचायत दर्पण एप और अन्य माध्यमों से जानकारी प्राप्त हुई कि हमारे गाँव में जो निर्माण कार्य पंचायत दर्पण एप पर दर्शाए गये है.जिनका भुगतान भी हो चुका है. इनमें से अधिकांश कार्य अधूरे है . कुछ कार्य तो ऐसे भी है. जो भौतिक रूप से हुए ही नहीं . लेकिन उनका पूरा भुगतान निकाला जा चुका है .   यह सभी कार्य तत्कालीन सरपंच बसु बाई ( आदिवासी महिला) एवं उनके सरपंच पति गोपाल द्वारा उनके कार्यकाल में ग्राम में पदस्थ सचिव दिनेश उइके के माध्यम से करवाए गये . उक्त सभी फर्जी विकास कार्यों का लेखा जोखा निम्नानुसार है . 
1 – ग्राम पंचायत दिनकर पुरा , जनपद पंचायत खण्डवा अंतर्गत ग्राम देवला में दो लाख चौसठ हजार छ सौ पचास रूपये की लागत से सढसठ मीटर लम्बाई का सीसी रोड़ निर्माण-सह. नाली निर्माण कार्य. दरबार के घर से सुरेश के घर तक किया जाना पंचायत दर्पण में बताया गया. जिसका टीएस क्रमांक 1909 है . इस कार्य में सड़क तो बना दी . लेकिन नालियों का निर्माण नहीं किया गया.नाली का निर्माण किये बगैर पूरा भुगतान निकाल लिया गया . 

2 – ठीक इसी तरह का दूसरा निर्माण कार्य ग्राम दिनकर पूरा में TS. क्रमांक 547,जिसका मेजरमेंट -105 मीटर है . जिसकी लागत 2,80875 रूपये से सी.सी. रोड सह नाली निर्माण कार्य कड़वा जी पटेल के घर से लाल सिंह के घर तक किया गया . इस कार्य में सड़क तो बना दी . लेकिन नालियों का निर्माण नहीं किया गया.नाली का निर्माण किये बगैर पूरा भुगतान निकाल लिया गया . 

3 – ठीक इसी तरह का तीसरा निर्माण कार्य ग्राम दिनकर पूरा में किया गया . जिसका TS क्रमांक जीरो छः बटा एक है . सी.सी. रोड सह नाली निर्माण कार्य की लागत एक लाख पिन्चानवे हजार रूपये थी. जिसका मेजरमेंट साहठ मीटर का है . यह कार्य निर्माण कार्य बंसीलाल के घर राजकुमार घर तक किया गया . जिसमे सड़क तो बना दी . लेकिन नालियों का निर्माण नहीं किया गया.नाली का निर्माण किये बगैर पूरा भुगतान निकाल लिया गया .  

4 – ठीक इसी तरह का चौथा निर्माण कार्य ग्राम देवला में किया गया . जिसका TS क्रमांक 1909 है . मेजरमेंट 30 मीटर जिसकी टोटल लागत छिहत्तर हजार पांच सौ रूपये है , इस कार्य में लेबर कास्ट 11, 475 एवं 65025 रूपये मटेरियल पर खर्च करना दर्शाया गया है . यह निर्माण कार्य सी.सी. रोड हेमराज (हेमू ) के घर से रामप्रसाद के घर तक किया गया . जिसमे सड़क तो बना दी . लेकिन नालियों का निर्माण नहीं किया गया.नाली का निर्माण किये बगैर पूरा भुगतान निकाल लिया गया . जिसका बिल क्र.169 से 171 तक है .

  5 – ठीक इसी तरह का एक निर्माण कार्य ग्राम दिनकर पूरा में किया गया. जिसमें हनुमान मंदिर से लाल सिंग के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य सह . नाली कार्य पंचायत दर्पण एप पर दर्शाया गया . जिसकी कुल लागत एक लाख बावन हजार चार सौ चौबीस रूपये है .इसका टी.एस नंबर 547 है . जिसका मेजरमेट 67 मीटर , लेबर कॉस्ट -22863 रूपये है. इस कार्य पर लगे मटेरियल  1,29561रू का भुगतान भी हो चुका है . इसमें मात्र सैंतीस मीटर रोड़ का निर्माण हुआ . तीस मीटर का निर्माण होना बाकी है . बावजूद इसके बिल संख्या 117 से 133 तक के बिलों से पूर्ण भुगतान निकाला जा चुका है . जबकि यह रोड़ विगत चार वर्षों से अधुरा पड़ा है . –

6 – ठीक इसी तरह का एक निर्माण कार्य ग्राम देवला में किया गया. जिसमें परस राम के मकान से मोती के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य सह.नाली कार्य टीएस नंबर-1662 जिसका मेजरमेंट 52 मीटर का है . जिसकी लागत दो लाख रूपये है . जिसमे एक लाख अस्सी हजार मटेरियल कास्ट है . बीस हजार लेबर कास्ट शामिल है. जिसमे सड़क तो बना दी . लेकिन नालियों का निर्माण नहीं किया गया.नाली का निर्माण किये बगैर पूरा भुगतान निकाल लिया गया .  इसका भुगतान तीस अलग -अलग बिलों के माध्यम से निकाला गया . 

7 – ग्राम देवला में गबरु के खेत के पास से पुलिया निर्माण कार्य पंचायत दर्पण एप पर स्वीकृत होना बताया गया . लेकिन मौके पर अब तक किसी भी प्रकार से निर्माण कार्य नहीं हुआ .  

8 – ग्राम देवला में राजेश पिता सुरेश के खेत से बृजलाल पिता मोहन के खेत के पास घटिया क्वालिटी का बोल्डर चेक डेम बनाया गया . जिसकी वजह से वह अनुपयोगी साबित हुआ . इसकी भी जांच की जावे . 

9 – ग्राम देवला में सीसी रोड निर्माण कार्य सह.नाली निर्माण कार्य  प्रेम राज के घर से करण सिंह के घर तक किया गया . 

10-  ग्राम दिनकर पूरा में मुक्तिधाम का निर्माण किया गया . जो चार साल से अधूरा है  . 

11- ग्राम देवला में पोखर तालाब निर्माण की शिकायत पूर्व में हो चुकी है . जिसकी जांच हेतु जिला पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी नंदा भलावे मौके पर पहुँची थी . जिन्होंने कार्य का अवलोकन कर पंचायत सचिव को नोटिस भी दिया . लेकिन कार्य आज ही अधूरा पड़ा हुआ है .     

By MPNN

error: Content is protected !!