खण्डवा जिले के छैगांवमाखन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अत्तर के सचिव एवं सहायक सचिव की मनमानी से ग्रामीण ही नहीं सरपंच व पंच भी त्रस्त हैं। वे एक महीने से पंचायत नहीं आ रहे हैं। ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण जिला पंचायत से लेकर जनपद तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन स्थिति में कोई अंतर नहीं आया है। जल्द ही दोनों पर कार्रवाई नहीं की गई तो पूरी पंचायत इस्तीफा दे देगी।
जनपद पंचायत छैगांवमाखन की ग्राम पंचायत अत्तर के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने सीईओ को आवेदन देकर मांग के साथ चेतावनी भी दी है। उपसरपंच रमेशचंद्र मागले ने बताया सचिव और सहायक सचिव बीमारी का बहाना कर एक माह से पंचायत नहीं आ रहे हैं। ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड, संबल योजना, पेंशन. प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। वे हमसे सवाल करते हैं। हम उन्हें जवाब नहीं दे पा रहे हैं। आज भी छैगांवमाखन जनपद पहुंचे। सीईओ के नहीं मिलने पर लेखा अधिकारी को आवेदन दिया है। अब हमारे पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा।
नोट – आपके क्षेत्र की समस्या इस नम्बर पर लिखकर अथवा वीडियो सहित वाट्सएप करे – 8889607033
संपादक -अनंत माहेश्वरी