खण्डवा जिले के पंधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बलवाड़ा में इन दिनों सरकारी खर्च से बिल्डिग निर्माण का कार्य चालू किया गया है।जिसकी नींव हेतु पर्याप्त गहराई पर गड्ढे खोदने की बजाय जमीन के उपर जाली बिछाकर बीम खड़ा किया जा रहा है। बलावाड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जनसुनवाई आवेदन देकर कहा है कि गांव में पंचायत भवन का निर्माण कार्य ठेकेदार की मनमानी से हो रहा है। भवन की नींव जमीन पर महज दो फीट नीचे ही सरिया की जाल बांधकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। बीस लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन भवन की जांच कराकर गुणवत्ता ठीक कराई जाए।
नोट – आपके क्षेत्र की समस्या इस नम्बर पर लिखकर अथवा वीडियो सहित वाट्सएप करे – 8889607033
संपादक -अनंत माहेश्वरी