सचिन शर्मा की रिपोर्ट –
इंदौर क्राइम ब्रांच ने सफलता हासिल की । यह दोनों आरोपी सस्ते दामों में हीरे बेचने की फिराक में घूम रहे थे।पकड़े गए आरोपियों से कुल 55 नग हीरे एवं दो मोबाइल फोन पूलिस ने जब्त किये । जब्त किए हीरों की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
इंदौर क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति परदेशीपुरा शिव मंदिर के पास चोरी के हीरो को ओने पोने दामो में बेचने की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की ।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तेजा उर्फ अशोक और विक्की उर्फ विक्रम होना बताया। जिनकी तलाशी में 55 नग हीरा खनिज पत्थर मिले। जिसके संबंध में वैध लाइसेंस नहीं होना बताया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त हीरे गरियाबंद, छत्तीसगढ़ से चोरी करना कबूल किया ।डीसीपी क्राइम ब्रांच निमेष अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.