डेस्क रिपोर्ट-
तालों के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में एक दंपती ने दुनिया का सबसे बड़ा ताला बनाया । जिसका वजन 400 किलो है . इस ताले की चाबी भी तीस किलो वजनी है ।छह इंच मोटाई वाला ताला लोहे का है। इसके लिए दो चाबी तैयार की गई हैं। ताले का कड़ा चार फीट का है। इसताले पर राम दरबार की आकृति उकेरी गई है। ताले को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को समर्पित किया जाएगा।
अलीगढ़ के ज्वालापुरी इलाके में रहने वाले सत्यप्रकाश (65) और उनकी पत्नी रुक्मणि ने मिलकर यह ताला तैयार किया . जिसे बनाने में करीब छह महीने लगे।कई साल से तालों के कारोबार में सक्रिय सत्यप्रकाश की आर्थिक हालत सामान्य है। यह ताला बनाने के लिए उन्हें ब्याज पर धन जुटाना पड़ा। वह नई दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड के लिए इससे बड़े ताले की झांकी बनाना चाहते हैं।सत्य प्रकाश ने बताया कि अयोध्या भेजने से पहले ताले में कई बदलाव किए जाएंगे। इसका बॉक्स, लीवर, हुड़का पीतल से तैयार किया जाएगा। जंग से बचाव के लिए ताले पर स्टील की स्क्रेप सीट लगाई जाएगी। वह चाहते हैं कि ताले को मंदिर के म्यूजियम में रखा जाए।सत्यप्रकाश की पत्नी रुक्मणि का कहना है कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को ध्यान में रखकर यह विशेष ताला बनाने का विचार आया। इससे पहले इस दंपती ने 300 किलो का ताला बनाया था।