बब्बू मकरानी की रिपोर्ट –
[ फ़ाइल फोटो ]
अलीराजपुर जिले के ग्राम सोंडवा में एक महिला का सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिली कि सोंडवा से लगे जंगल के इलाके में एक नाले के पास महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना के बाद सोंडवा थाना पुलिस और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। प्रथम दृष्टया इस घटना में जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल के आसपास जानवरों के पदचिन्ह भी पाए गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर वन विभाग की टीम और फॉरेंसिक टीम से भी मौका मुआयना कराया है, जिसके बाद यह माना जा रहा है कि जंगली जानवर महिला पर हमला कर उसे दूर तक घसीट कर ले गया होगा और उसके शव को क्षतिग्रस्त किया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।