डेस्क रिपोर्ट –

एक बुजुर्ग लेखपाल की आशिक मिजाजी का फायदा उठाकर उन्नीस साल की युवती ने उससे मोबाइल पर दोस्ती की और फिर अश्लील बातें कर उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। लेखापाल को एक कमरे में बुलाकर लड़की ने खुद को व बुजुर्ग को निर्वस्त्र कर लिया। जब दोनों आपत्तिजनक हालत में थे, तभी वहां षड्यंत्र के तहत लड़की के अन्य साथियों ने दोनों का अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद पांच लाख रुपए मांगे।  जब ब्लैकमेलिंग की हद हो गई तो पुलिस के पास पीड़ित पहुंचा . 

मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का है। जहां पोहरी क्षेत्र में पदस्थ बुजुर्ग लेखापाल की आशिक मिजाजी का फायदा उठाकर हनीट्रैप गैंग में शामिल लुधावली निवासी फिजा उर्फ गोली पुत्री शरीफ खान उम्र 19 साल ने उससे मोबाइल पर बात कर दोस्ती की और फिर अश्लील बातें कर उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। जब लेखापाल लड़की की हर बात मानने लगा तो उसने लेखापाल को फतेहपुर लालमाटी क्षेत्र में स्थित एक कमरे में बुलाया। वहां बुजुर्ग के साथ लड़की ने  खुद को व बुजुर्ग को निर्वस्त्र कर लिया। जब दोनों आपत्तिजनक हालत में थे, तभी वहां षड्यंत्र के तहत लड़की के अन्य साथी देवेंद्र पुत्र प्रकाश कुशवाह उम्र 23 साल निवासी पुराने थाने के पास बैराड़, मनीष पुत्र रमेश चंद्र माथुर उम्र 30 साल निवासी बैराड़ सहित मंजू नाम की महिला व एक अन्य व्यक्ति आ गए और दोनों का अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो बनने के बाद लेखापाल की ब्लैकमेलिंग शुरू हुई और पांच लाख रूपए मांगे। लेखापाल ने डर कर उन्हें 1 लाख 95 हजार रुपए दे दिए, लेकिन इसके बाद भी लेखापाल से ब्लैकमेलिंग का खेल जारी रहा। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लेखापाल ने पुलिस की शरण ली और कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया को मामले की शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल को दी और इस गिरोह को पकड़ने का प्रयास शुरू किया। पुलिस ने लड़की फिजा खान सहित सहित उसके दो साथियों देवेंद्र व मनीष को पकड़ लिया है। खास बात यह है कि लेखापाल को उसी के एक मित्र ने शिकार बनवाया था.
इस गैंग का संचालन मंजू नाम की एक महिला करती है। उसके गिरोह में कई खूबसूरत लड़कियां शामिल हैं। यह लड़कियां टारगेट किए गए लोगों को फोन कर पहले उनसे दोस्ती गाँठती हैं, इसके बाद अश्लील बातें शुरू होती हैं और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो जाता है। फिलहाल गैंग की सरगना फरार बताई जा रही है।

By MPNN

error: Content is protected !!