डेस्क रिपोर्ट –
बुधवार शाम नदी किनारे रेत खदान के पास खेलते समय बच्चियों को दो सिक्के मिले। एक बच्ची ने घर पर बताया तो उसके परिजन मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें पीतल के एक डिब्बे में सिक्के भरे मिले। दूसरी बच्ची ने भी घर पर सिक्के मिलने की बात बताई तो उसके परिजन पहली बच्ची घर पर पहुंच गए। रेत खदान के पास मिले सिक्कों के डिब्बे के बंटवारे को लेकर दो बच्चियों के परिजन झगड़े तो मामला पुलिस तक पहुंचा।सिक्के निकलने की घटना ग्वालियर जिले के भितरवार थाना अंतर्गत ग्राम बिजकपुर की है . जहां सिंध नदी के किनारे बच्चों को खेलते समय मिले सिक्के मिले . जिसकी जानकारी मिलते ही भितरवार थाना पुलिस ने डिब्बे सहित सिक्कों को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार डिब्बे में करीब 200 सिक्के हैं। सोने और अन्य धातु के ऐतिहासिक सिक्के होने की संभावना है . जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि सिक्के किस धातु के हैं। फिलहाल पुलिस ने पुरातत्व विभाग को जानकारी दे दी है ।