अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –
करोड़ो रूपयों के कर्जदारों के तकादों से परेशान होकर खण्डवा के एक युवक ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी।खण्डवा के घाँसपुरा क्षेत्र निवासी जुनेद शेख पिता शेख फरीद उम्र तीस वर्ष ने आज दोपहर मोरटक्का पूल पर से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी।बताया जा रहा है कि आत्मघाती कदम उठाने से पहले जुनेद ने अपनी माँ से वीडियो कॉल पर बात भी की।
इसके बाद एक वीडियो के जरिये अपनी मन की बात कही, उसके बाद नदी में कूद गया। जिसकी तलाश की जा रही है .
जुनैद शेख के पिता शेख फरीद वनकर्मी थे। जो लकवाग्रस्त हो गए, तो उनके स्थान पर जुनेद शेख नौकरी कर रहा था।जुनेद की ससुराल धनगांव की है। जिसके दो बच्चे है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुनैद फॉरेस्ट के छोटे मोटे ठेके लेता था। वह लोगों को बताता था कि ठेके से उसे अच्छी आय होती है। उसने नगर के जाने माने लोगो से बड़ी रकम ले रखी थी। जो लगभग पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है।विगत छह सात माह से उसका पेमेंट अटक गया। तो जिन्होंने उसे लाखों रुपए दे रखे थे वह उसे परेशान करने लगे। ऐसे में उसने परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया।
नदी में कूदने से पहले जो वीडियो उसने बनाया उसने उसने जो कहा वह इस प्रकार है।
अस्सलामु वालैकुम।
मैं थक गया हूं इस दुनिया से।सबके पैसे देने वाला था। आज नहीं तो कल देता मैं सबके पैसे। बहुत परेशान कर दिया मेरेको। जिंदगी को यही खत्म करने जा रहा हूँ । जितने भी लोगों को मेरे से पैसे लेना था, अगर मुझे टाइम देते , तो मैं देता पैसे । जी ली मैंने जितनी जिंदगी मेरी थी। अल्लाह ने जो लिखा, मेरे नसीब में वो हो रहा है। मैं मेरे घर वालों से माफी चाहता हूं। लेकिन मेरे पास कोई रास्ता नहीं है। लोग मुझे पैसों के लिए बहुत परेशान कर रहे थे। पैसे के लिये इस्लीए ऐरा कर रहा मेरे बच्चों का ध्यान रखना। मेरी बॉडी मिलने के बाद मुझे दफना देना। मेरे बच्चों का ध्यान रखा।