अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट

शराब के नशे में धुत एक कार सवार ने गुरुवार रात खण्डवा के माता चौक पर एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक कार के नीचे साइलेंसर में फंस गया। पिटाई से बचने के लिए आरोपी कार चालक ढाई किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा।

उसने खुद को बचाने के लिए कार को रफ्तार तेज कर दी। वह कार लेकर इंदिरा चौक की ओर भागने लगा। इस बीच उसने एक अन्य बाइक सवार भी टक्कर मारी। कार के नीचे फंसे युवक को बचाने के लिए लोगों ने कार के पीछे गाड़ी दौड़ाई। वह जोर-जोर से आवाज देकर कार रोकने के लिए कहते रहे लेकिन लापरवाह ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। कार को यह स्टेडियम की ओर लेकर भागा। इस बीच पीछा कर रहे बाइक सवारों ने ओवरटेक कर कार को रुकवाया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार जब रुकी तो उसमें से एक कार से उतरकर भाग गया।
जबकि कार चालक को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौपा। आरोपी कार चालक शराब पिए हुए था। पुलिस के अनुसार उसने अपना नाम किशन मालवीय निवासी दूधतलाई खंडवा बताया है। किशन ठेकेदार है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जब कार को एक तरफ से ऊंचा उठाकर साइलेंसर में फंसे युवक को बाहर निकाला तो पता चला कि उसकी मौत घसीटते समय ही हो चुकी थी। उसका शव चिथड़ों में बदल चुका था। वह पेट और मुंह के बल ढाई किलोमीटर तक रगड़ाते हुए आया था। कपड़े फट चुके थे। उसका मुंह और पेट का हिस्सा पूरी तरह खोखला हो चुका था। पुलिस के अनुसार अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मर्ग कायम कर पुलिस उसकी शिनाख्ती में लगी है।

By MPNN

error: Content is protected !!