अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –

जेल मैनुअल का उल्लंघन करते हुए अपनी मांगो को लेकर जेल में हड़ताल करने वाले वर्ष दो हजार चौदह के गिरफ्तारी वारंट के फरार आरोपी बबलिया पिता लुकास निवासी गणेश तलाई एवम रकीब पिता अब्दुल वकील निवासी खानशाहवली (गुलशन नगर) को कल रात लोकल पुलिस एवम भोपाल पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया।  जिन्हें भोपाल की गांधी नगर थाना पुलिस अपने साथ ले गई। दोनो आरोपियों को आज भोपाल कोर्ट में पेश किया गया। पकड़े गए दोनो आरोपी प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्य थे । जो जमानत पर रिहा हुए दोनों आरोपी  तारीख पेशी पर नहीं गये थे . इसलिए इनका गिरफ्तारी वारंट निकला था . जिनके खण्डवा में अपने घर पर होने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी।  

By MPNN

error: Content is protected !!