डेस्क रिपोर्ट –
इंदौर के भंवरकुआं पुलिस द्वारा शिकायत के बाद सीसीटीवी के आधार पर एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो कि नाबालिक बच्चों को शिकार बनाते हुए उनके साथ अश्लील हरकत को अंजाम दिया करता था।
इंदौर में पुलिस द्वारा नाबालिक बच्चों के साथ अश्लील हरकतों की रोकथाम के लिए कई तरह के स्वर जनिक कार्यक्रम आयोजित करती है उसके बावजूद भी छोटी मानसिकता रखने वाले ऐसे कई सख्त हैं. जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं . पुलिस ने हर्मान्त सिंह नामक अधेड़ उम्र के शख्स को गिरफ्तार किया है .जो कि शहर के विभिन्न पार्टियों में जाकर नाबालिक बच्चों को शिकार बनाते हुए उनके साथ अश्लील हरकत को अंजाम दिया करता था. पिछले दिनों भी इसके द्वारा दो से तीन स्थानों पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया .जिसके बाद पुलिस ने इसकी तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी थी और आखिरकार वह सलाखों के पीछे चला गया. भंवरकुआं थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आनंद राय ने बताया की आरोपित के खिलाफ पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया .