इंदौर से एन के मीणा की रिपोर्ट  

31 दिसंबर 2021 को इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक गे होमोसेक्सुअल ने अपने प्रेमी से प्यार में धोखा खाने के बाद आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने 89 दिन बाद  प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया । मृतक का नाम हिमांशु शर्मा है। उसने दो पेज के सुसाइड नोट में लिखा था कि अमन मंसूरी ने तीन साल तक उससे संबंध बनाए, मन भर गया तो कहने लगा अब लड़की चाहिए। वह दो माह से मुझे टॉर्चर कर रहा था। मैं खुदकुशी कर रहा हूं।यह बात एक सुसाइड नोट में लिखकर मृतक ने आत्महत्या कर ली थी. फ़िलहाल में पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ अपराध तो दर्ज कर लिया ,लेकिन आरोपी फरार है . जिसकी पुलिस तलाश कर रही हे

By MPNN

error: Content is protected !!