अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –

चिकित्सा के क्षेत्र में खण्डवा शहर को नई सौगात पाटील स्पीच एण्ड हियरिंग क्लिनिक के रूप में मिलना आरम्भ हो गई ।जिसका शुभारंभ समाजसेवी एवम डॉक्टर मुनीष मिश्रा ने फीता काटकर एवम दीप प्रज्ज्वलन कर किया।इस अवसर पर ईएनटी डॉक्टर कविश झवर,ऑडियोलॉजिस्ट विवेक पाटील, ऑडियोलॉजिस्ट निलेश पाटिल, सिग्निया कंपनी से बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर वेस्ट
अमोल चव्हाण, टेरिटरी सेल्स मैनेजर अमित बोरकर, नितीश शर्मा एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

डॉक्टर मुनीष मिश्रा ने बताया कि  इस सेंटर के खण्डवा में खुलने से चिकित्सकों व मरीजों को सुविधा होगी। पहले मरीजो को बाहर भेजते थे, अथवा एक्सपर्ट के खण्डवा आने पर ही मरीजों को लाभ मिलता था।

ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर कविश झवर ने विवेक पाटिल ओर नीलेश पाटिल को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अपने टाईप का पहला सेंटर खण्डवा में खुला। अभी तक आडीयोमैट्री और स्पीच थेरेपी की सुविधा खण्डवा में नही मिल पाती थी। इसलिए मरीजो को इंदौर जाना पड़ता था। इस सेंटर के खुल जाने से कान से सम्बंधित जांचे यही पर हो जाएगी। दूसरा कई पेशेंट को कान की मशीन के रिपेयर और मेंटनेंस के लिए भटकना पड़ता था। अब इस सेंटर पर मशीन की मेंटनेंस, सर्विसिंग खण्डवा में आसानी से हो सकेगी।

सिगनिया ब्रांड के मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर अमोल चव्हाण ने बताया कि पाटील स्पीच एण्ड हियरींग क्लिनिक पर सूक्ष्म न दिखाई देने वाली कान की मशीन एवम रिचार्जेबल व डिजिटल कान की मशीन भी उपलब्ध है। जो पेशेंट के कान की साइज के हिसाब से बनाई जाती है।

विवेक पाटिल ने बताया कि वे पिछले दस वर्षों से खरगोन जिले में स्पीच एवम हियरिंग से सम्बंधित सेवाएं देते चले आ रहे है। अब खण्डवा के पड़ावा क्षेत्र में अशोक टॉकीज के सामने इस्तिथ
पाटील स्पीच एण्ड हियरींग क्लिनिक के माध्य से आधुनिक मशीनों और एक्सपर्ट के माध्यम से कान की जाँच,बहरेपन की जांच,कान का पर्दा एवं मध्यकर्ण की जाँच ,छोटे बच्चे एवं नवजात शिशुओं की जाँच की जा सकेगी। यहां विशेषज्ञ द्वारा स्पीच थेरेपी अंतर्गत वाणी एवं भाषा का विकास देर से होने,तुतलाने, हकलाने सहित आवाज संबंधित चिकित्सा भी की जाएगी ।

By MPNN

error: Content is protected !!