डॉ. एन के मीणा की रिपोर्ट-
भोपाल एम्स में देश के पहले ट्रांसजेंडर क्लीनिक की शुरुआत हुई है… यहां ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के इलाज से लेकर साइकाइट्रिक ट्रीटमेंट भी होगा.. इस क्लीनिक में अलग अलग विभागों के डॉक्टर्स इलाज के लिए उपलब्ध रहेंगे…  एम्स के चार विभाग मिलकर इसका संचालन करेंगे… जिनमें एंड्रयोक्रोनोलॉजी, यूरोलॉजी, मनोचिकित्सा और प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट शामिल हैं.. क्लीनिक हर महीने के पहले और तीसरे गुरुवार को दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा.. एम्स भोपाल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि भारत सरकार ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को सभी तरह से समानता के अधिकार दे रही है.. मेडिकल सर्विसेज में भी इन्हें प्राथमिकता मिले इसलिए यह पहल शुरू की गई है.. ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के जो भी लोग आएंगे उन्हें एक छत के नीचे सभी सुविधाएं और परामर्श मिल सकेगा.. मेडिकेशन के साथ सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.. एम्स डायरेक्टर ने कहा कि ट्रांसजेंडर्स  हैं तो उन्हें छुपाए नहीं अभिशाप ना समझे उन्हें एम्स भोपाल के क्लीनिक में लाएं ताकि उनका सही ट्रीटमेंट हो सके.. बचपन में ट्रांसजेंडर्स का उपचार बेहतर हो सकता है इसलिए ऐसे केसेस को छुपाना नहीं चाहिए..

By MPNN

error: Content is protected !!