उज्जैन जिले में शराब में मिलावट का अनोखा मामला सामने आया । शराब के आदी कस्टमर ने ठेकेदार पर शराब में पानी मिलाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि एक बोतल पीने के बाद भी नशा नहीं हुआ। शख्स ने इसकी शिकायत गृहमंत्री, एसपी समेत आबकारी विभाग से भी की है।
उज्जैन में बहादुर गंज आर्य समाज मार्ग पर रहने वाले लोकेंद्र सोठिया शराब के आदी हैं। उन्होंने 12 अप्रैल को क्षीर सागर क्षेत्र स्थित शराब दुकान से चार क़्वार्टर देशी शराब खरीदी। दो क्वार्टर पीने के बाद पता चला कि बोतल में शराब में पानी मिला था। वे पिछले 20 साल से शराब पी रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरी बोतल पीने के बाद भी जब शराब चढ़ी नहीं, तो पता लग गया था कि इसमें मिलावट है। इसके बाद उन्होंने शिकायत का मन बना लिया। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को दोस्त के साथ मिलकर दो बोतल तो पी ली थीं, लेकिन जब शक हुआ कि मिलावट है, तो तत्काल दो बची बोतल को पैक ही रहने दिया, ताकि उसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सके। लोकेंद्र ने उज्जैन एसपी, गृहमंत्री और आबकारी विभाग में शराब ठेकेदार प्रीति जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। इसमें लिखा है कि ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए, ताकि कोई दूसरा धोखाधड़ी का शिकार नहीं हो। लोकेंद्र ने कहा कि सभी जगह शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। दो बोतल पैक रखी हैं। इसकी जांच करवाकर आगे की कार्रवाई करवाऊंगा। इसकी लैब में जांच भी करवाना है, ताकि उपभोक्ता फोरम में केस दायर कर सकूं। आपको बता दे की उज्जैन शहर की शराब दुकानों पर नियम को ताक पर रखकर उनका संचालन किया जा रहा है वही उपभोक्ता को न ही बिल दिए जा रहे हैं और न ही तय समय पर दुकान खोली और बंद की जा रही है वही नियम विरुद्ध होने पर भी शराब ठेकेदारों पर आबकारी विभाग की मेहरबानी बनी हुई है।