इंदौर से एन.के.मीणा की रिपोर्ट
इंदौर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. आर्मी अफसर की पत्नी के बाल खराब करने के आरोप में पुलिस ने सैलून मालिक सहित तीन सैलून कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी . यह महिला बालों के रखरखाव हेतु विजय नगर थाना क्षेत्र में संचालित होने वाले सैलून पहुंची थी .जहाँ सैलून में काम करने वाले कर्मचारी ने महिला के बालों पर केमिकल लगाया. वह केमिकल रिएक्ट कर गया .जिससे महिला के बाल खराब हो गए .
केमिकल से बालों को हुए नुकसान की शिकायत लेकर महिला सैलून पहुंची . तो सैलून मालिक और कर्मचारियों ने महिला को दिमागी रूप से परेशान किया. जिसके बाद महिला ने विजय नगर थाना पहुंच कर सैलून संचालक और अन्य दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया .थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही इसमें की जाएगी .