गुजरात के आणंद जिले के उमरेठ तहसील क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग गांवों में आसमान से गोले जैसी कुछ अनजान चीज गिरी है. लोगों ने देखा तो खबर पूरे इलाके में फैल गई.
बुधवार में दोपहर बाद करीब पौने चार बजे चमक के साथ घड़े जितने बड़े एक एक गोले गिरे। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे सैटेलाइट का कलपुर्जा बता रही है। ऐसा एक गोला जीतपुरा गांव में मकान पर गिरा, जिससे टिन की छत क्षतिग्रस्त हो गई। घर के लोग भयभीत हो गए। भीड़ जुट गई। इसी तरह का एक-एक गोला दागजीपुरा और खानकुवा गांव के पास खेतों में गिरा। आसमान से गोले गिरने की खबर पर दूर-दूर से लोग वहां जुटने लगे। भालेज के पुलिस सब इंस्पेक्टर नीतिराज सिंह झाला ने कहा कि गोलाकार कलपुर्जों ‘की पहचान और परीक्षण के लिए इन्हें रिसर्च सेंटर में भेजा जाएगा।
