अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट-

खण्डवा जिला अस्पताल में डिलीवरी के बाद एक बच्चे के चोरी होने की शिकायत। सोनोग्राफी में जुड़वा बच्चा….
लेकिन पैदा हुआ एक।
सवाल कई…तकनीक की गड़बड़ी या व्यवस्था गड़बड़…

जुड़वा बच्चों की सोनोग्राफी रिपोर्ट लेकर सरकारी हॉस्पिटल पहुंची महिला ने सिर्फ एक बच्चे को जन्म दिया। तो महिला के परिजनों ने चिकित्सालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक बच्चा चोरी कर लिया है। जिससे हड़कम्प मच गया।मामला खण्डवा जिला चिकित्सालय का है। यहां शेख सईद की बहु सना ने एक बालिका को जन्म दिया। लेकिन परिजनों का आरोप है कि उनकी बहु ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है।
क्योंकि उन्होंने जो सोनोग्राफी करवाई थी, उसकी रिपोर्ट के आधार पर परिवार यह मानकर चल रहा था कि उसके यहां जुड़वां बच्चे जन्म लेंगे। लेकिन सरकारी हॉस्पिटल में हुई डिलेवरी में जन्मा सिर्फ एक बच्चा। जिससे हंगामा मच गया।
खण्डवा के ग्राम पेठिया के शेख सईद ने हॉस्पिटल प्रशासन पर लगाये गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदक खण्डवा की मोघट थाना पुलिस को सौंपकर जांच की मांग की।
तो वहीं इस मामले में खंडवा जिला चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएचओ डॉक्टर शरद हरणे ने बताया कि सना को सिर्फ एक ही बच्चा पैदा हुआ। चूंकि सोनोग्राफी उन्होंने बाहर से करवाई थी। इसलिए उसके विषय मे वे कुछ नही कह सकते। अब यह जांच का विषय है की आखिर गड़बड़ कहाँ हुई ?

By MPNN

error: Content is protected !!