खण्डवा जिले के एक आबकारी अधिकारी ने विभाग के ऑफिसियल वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। जिससे हड़कम्प मच गया। विभाग की महिला कर्मी तत्काल ग्रुप से लेफ्ट हो गई। जिसकी शिकायत महिला कर्मियों ने जिला कलेक्टर से की .

वहीं इस मामले में आरोपी अधिकारी आर पी अहिरवार  यह कहकर बचने का प्रयास कर रहे है कि वह अपना मोबाइल फोन आफिस में रखकर बाथरूम गए थे। इस बीच किसी ने उनका मोबाईल उठाकर यह हरकत की। उन्होंने भी अपने बचाव में एक शिकायती आवेदन पुलिस को सौंपा  .

खंडवा के आबकारी विभाग में पदस्थ एडीओ रमेश प्रसाद अहिरवार के मोबाईल नम्बर से विभाग के वॉट्सएफ ग्रुप में अश्लील वीडियो शेयर करने की शिकायत विभाग की महिला अधिकारियों ने  बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर खण्डवा कलेक्टर से की । कलेक्टर अनूप कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच करवाई जाकर उचित कार्रवाई की जावेगी।गौरतलब है की आबकारी विभाग में पदस्थ एडीओ रमेश प्रसाद अहिरवार इसके पहले भी विभागीय विवादों के चलते चर्चित रहे है .

By MPNN

error: Content is protected !!