अजय यादव की रिपोर्ट – 

क्या आपने देखा है ऐसा पेड़ ? जिसका फल , बम के धमाके की तरह फटता है। जिसके फल को जमीन पर फेंके जाने से उसमें से धमाके के साथ धुंआ निकलता है। इस पेड़ के बमनुमा फल की वजह से हुए विस्फोट में एक किसान जख्मी हो गया।

मध्य प्रदेश के बड़वानी से हैरान करने वाली खबर है. ग्रामीणों को शनिवार को ये पेड़ उमेदड़ा में उस वक्त मिला, जब एक शख्स इस फल के फूटने से जख्मी हो गया. बड़वानी के पलसूद से करीब 7 किमी दूर लगे ये फल जमीन पर पटकने से विस्फोट कर रहे हैं. इस घटना की जांच के लिए जब पुलिस यहां पहुंची तो वह भी चौंक गई. उसने जब फल को जमीन पर फेंका तो वह फट गया. उसने वन विभाग को इसकी सूचना दी.

जानकारी के मुताबिक, डेहरी फलिया निवासी शांतिलाल भायल शनिवार को खेत की मेड़ पर लगे इस पेड़ से एक झाड़ को काटकर घसीट रहा था. इस दौरान फल में विस्फोट हो गया और वह घायल हो गया. उसकी एक अंगुली बुरी तरह जख्मी हो गई. विस्फोट की आवाज और उसकी चीख सुन लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने दृश्य देखा तो हैरान रह गए. वे जब मौके पर पहुंचे तो कुछ फल जमीन पर भी पड़े हुए थे. उन्होंने फलों को हाथ न लगाकर पुलिस को सूचना दी.

मौक़े पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने प्रयोग करने के लिए एक फल को जमीन पर फेंका. जमीन पर गिरते ही वह फट गया. उसके बाद पुलिस ने फल के सैंपल ले लिए. दूसरी ओर वन विभाग की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया और फल का सैंपल लिया. दोनों विभागों का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर ये है क्या?
हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के पेड़ उन्होंने पहले कभी नहीं देखे. उन्होंने कहा कि चीन में एक पेड़ के बीज जरूर धुएं की तरह दिखाई देते हैं, लेकिन हमारे यहां लगे पेड़ के बारे में कहना मुश्किल है. क्योंकि, हमारे यहां ये पेड़ नहीं पाए जाते.

बता दें, इस पेड़ के फल नारियल की तरह दिखाई देते हैं. जो आकार में छोटे होते है।
इन पर दबाव पड़े तो ये फट जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है वे इतने सालों से यहां रह रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटना पहले कभी नहीं देखी. इस घटना के बाद ग्रामीण डर गए हैं. लोगों ने कहा कि अब तो हर तरह के पेड़ को छूने से पहले सोचना पड़ेगा.

By MPNN

error: Content is protected !!