अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –
खंडवा का बेटा अब आई ए एस अधिकारी बनकर नाम रोशन करेगा .
कार्तिकेय की सफलता पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बधाई दी।
मध्यप्रदेश के खंडवा निवासी कार्तिकेय जायसवाल ने यूपीएससी में 35 वीं रैंक हासिल करके रिकॉर्ड बनाया . कार्तिकेय अब IAS बनेंगे।खास बात यह है कि कार्तिकेय ने बगैर ट्यूशन के घर पर बैठकर इंटरनेट से पढ़ाई की और पहले प्रयास में ही यह सफलता हासिल की।कार्तिकेय की सफलता पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर बधाई दी।
गौरतलब है कि, आनंद नगर स्थित दीनदयाल पुरम के रहने वाले कार्तिकेय का स्कूली एजुकेशन यानी कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई खंडवा में ही हुई है। हायर सेकेंडरी पुट्टपर्थी से किया । ग्रेजुएशन में बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली से किया। यूपीएससी परीक्षा में भी मैथमेटिक्स ही उनका मुख्य सब्जेक्ट था।रिजल्ट से पहले फाइनल इंटरव्यू में उनसे कई सवाल पूछे गए। जिसमें किशोर कुमार से संबंधित सवाल भी पूछा गया।
कार्तिकेय के पिता लॉज व्यवसायी है, वहीं उनकी मां एक निजी स्कूल में टीचर है।कार्तिकेय के परिवार में माता-पिता के अलावा छोटी बहन भूमिका है, जो 7 वीं क्लास की स्टूडेंट है।कार्तिकेय के पिता आशीष जायसवाल बताते है कि उनके बेटे ने IAS बनकर इतिहास रच दिया। उनके परिवार से लेकर रिश्तेदारी में आज तक कोई सरकारी नौकरी तक नहीं ले पाया। बेटे ने मन लगाकर पढ़ाई की, जिसका यह नतीजा है। हम मध्यवर्गीय परिवार से है लेकिन आर्थिक रूप से संपन्न है, इसके बावजूद कार्तिकेय ने कभी किसी चीज की डिमांड नहीं की। खंडवा में रहते हुए 10वीं क्लास में जब उसने टॉप किया तो हमने मन बना लिया था कि बेटे को पढ़ाई लिए बाहर किसी बड़े शहर भेजेंगे। कार्तिकेय को मिली सफलता से उनके परिवार में जश्न का माहौल है .