हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र देने के एवज़ में एक लाख की रिश्वत लेते ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने खनियाधाना तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार सुधाकर तिवारी को पकड़ा ।
बताया जा रहा है कि खनियाधाना तहसील की ग्राम पंचायत बरसोला से उमाशंकर लोधी निर्वाचित हुए रहे है .जिसका प्रमाण पत्र तहसीलदार को देना था,इस प्रमाण पत्र को देने के एवज़ में तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने नवनिर्वाचित सरपंच से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत माँगी . इनकी शिकायत सरपंच उमाशंकर लोधी ने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराई,वही उन्होंने जब मतगणना हो रही थी जब भी जीत हासिल कराने के लिए भी रिश्वत की मांग की गई थी।
वही लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर कवींद्र सिंह चौहान का कहना कि नवनिर्वाचित सरपंच 5 वोट से विजयी हुआ था .जिसका प्रमाणपत्र जारी करने के एवज़ में 3 लाख रुपये की रिश्वत की माँग की गई थी जो डेढ़ लाख में तय हुई थी और आरोपी को एक लाख रुपये लेते पकड़ा है।