सांसद प्रतिनिधि तोमर के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रतिनिधि गोविंद तोमर के खिलाफ नर्मदा नगर थाने में छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है। शनिवार रात 18 वर्षीय युवती ने पति के साथ थाने पहुंचकर सांसद प्रतिनिधि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान युवती ने बताया कि पति व ससुर बाजार और सास ननंद के घर गई थी। सुबह साढ़े 9 बजे जब मैं घर में अकेली थी तब सांसद प्रतिनिधि गोविंद तोमर निवासी पुनासा घर पहुंचे। उन्होंने मुझे पांच सौ की नोटों की गड्डी दिखाकर कहा कि मुझसे कनेक्शन कर लें। वो मेरे साथ घिनौनी हरकत करने के लिए मुझे खरीदना चाहते थे। मैंने इंकार किया और घर से जाने के लिए कहा। इस पर गोविंद चले गए लेकिन शाम पांच बजे फिर घर में आ धमके। उन्होंने फिर नोटों की गड्डी दिखाकर कहा की नाता जोड़ लें। मैंने आपत्ति ली तो गोविंद ने हाथ पकड़कर जबरदस्ती की। मैंने शोर मचाया। शोर सुन भाई और काका आ गए। उन्हें देख गोविंद भाग निकला।

By MPNN

error: Content is protected !!