अनंत माहेश्वरी की रिपोर्ट-
खरगोन नगर पालिका के कुल 33 वार्डों में 18 पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। तो वहीं कांग्रेस मात्र चार सीट पर सिमटकर रह गई। दंगो की मार झेल चुके खरगोन में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ए आई एम आई एम ने अपना खाता खोला। यहां तीन सीटों पर ओवैसी की पार्टी Aimim से पार्षद प्रत्याशी जीते । जिसमे मजेदार बात यह रही कि वार्ड क्रमांक दो से Aimim से पार्षद प्रत्याशी अरुणा श्यामलाल उपाध्याय ने जीत हासिल की। याने की हिन्दू प्रत्याशी ने ओवैसी की पार्टी को जीत दिलाई। इसके अलावा खरगोन नगर पालिका चुनाव में आठ निर्दलीय भी विजयी घोषित किये गए।
मध्य-प्रदेश के खरगोन नगरपालिका चुनाव में एआईएमआईएम की बड़ी एंट्री हुई है । असीउद्दीन औवेसी की पार्टी से खरगोन नगरपालिका में एक हिन्दू और एक मुस्लिम महिला सहित तीन उम्मीदवार जीते। संभवतः प्रदेश में है पहला मामला है जहां नगरीय निकाय चुनाव में एक ही निकाय से सर्वाधिक 3 उम्मीदवार एआईएमआईएम के जीते हैं।
खरगोन के वार्ड क्रमांक 2 से हिन्दू महिला अरुणा उपाध्याय 31 मतों से, वार्ड 27 से शबनम अदीब पठान 775 से, वार्ड 15 से शकील खान 615 मतों से जीते हैं। खरगोन के इतिहास में पहली बार असीउद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम ने नगरीय निकाय चुनाव की जीत हासिल की .
एमआईएमआईएम पार्टी की विजयी प्रत्याशी अरुणा उपाधयाय कहना है पहले तो मैं जनता का जिन्होंने मुझे जीताया है उनका बहुत-बहुत शुक्रिया। इस मुद्दे पर उन्होंने मुझे जीताया है उसकी सेवा में भरपूर करूंगी। मेरी प्राथमिकता यही रहेगी जो चाहते हैं वही करूंगी। सेवा के लिए लाए हैं वही सेवा करूंगी। पूरा प्रयास करूंगी, सभी विकास कार्य होंगे।
तो वहीं ए एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष सरफराज खान का कहना है नगरपालिका में एमआईएम 3 सीटें लेकर आई है। हमारे कहना है जो संविधान की बात करेगा पिछड़ों की बात करेगा हम उन को मजबूत करेंगे। इसी तरह खरगोन वालों ने हमको साथ दिया है, प्यार दिया है, हम बेहतर परफॉर्मेंस देंगे। हमने सात कैंडिडेट उतारे थे, इनमें से तीन को जीत मिली है। इस जीत का श्रेय हम असद साहब को देते हैं और उनकी सोच को देते हैं, और असद साहब की सोच को देते हैं वो सबको संविधान की बात करते हैं और सबके साथ देने की बात करते हैं। वार्ड नंबर 2 में अरुणा मैडम जैसा उम्मीदवार मिला।