अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट – रहस्यमयी घटना से ग्रामीण चिन्तित।
मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में एक रहस्यमयी घटना घट रही है।
यहां एक किसान के घर के सामने पड़ी खाली जमीन में एक सप्ताह पूर्व दो फीट का वृत्ताकार गड्ढा खुदा हुआ नजऱ आया। जो एक सप्ताह में बढ़कर आठ फ़ीट का हो गया है।
इस गड्डे को देखकर ऐसा प्रतित होता है कि इसे वृत्ताकार में खोदा गया है। लेकिन इसकी खुदाई से निकली मिट्टी आसपास कहीं नजर नही आ रही है।
दरअसल गोलाकर में जमीन धँस रही है। जो दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। इस रहस्यमयी घटना से ग्रामीणों चिंतित है।
खण्डवा जिला मुख्यालय से 68 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम धमनगांव में 19 जुलाई को किसान सागर सिंह ने अपने घर के सामने गड्ढा देखा तो वह चौंक गया क्योंकि सोमवार दिन में ऐसा कुछ नजर नहीं आया था। शुरुआत में डेढ़ दो फिट का दिखने वाला यह गड्ढा सात दिन में 8 फीट से अधिक हो गया तो ग्रामीण चिंतित हो गए।
शनिवार को पूर्व सरपंच गोपाल यादव ने विधायक नारायण पटेल को धमनगांव बुलाया। शाम 4 बजे विधायक नारायण पटेल यहां पहुंचे। ग्रामीणों से चर्चा के बाद उन्होंने एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी को घटनाक्रम बताया और भू-गर्भीय वैज्ञानिकों से बात कर टीम बुलाने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने जल्द ही उनसे संपर्क की बात कही है।
किसान सागर सिंह ने बताया मेरी उम्र 77 साल को गई है लेकिन अब तक ऐसी घटना नहीं देखी।