अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –

खंडवा जिले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र के बडियाग्यासुर में राम राम कहने पर गांव के ही कुछ लोगों ने दलित दंपती के साथ मारपीट की। इसके बाद दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर हमला कर दिया गया। रविवार की शाम हुई इस घटना के बाद पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल दंपती को जिला अस्पताल भेजा गया है।

फरियादी लक्ष्मण पिता प्रेम परिहार (40) निवासी बडियाग्यासुर ने पुलिस को बताया कि राम राम कहने की बात पर उसे और उसकी पत्नी को अपमानिक कर मारपीट की हैं।

आरोपियों पर केस दर्ज

पीड़ितों ने गांव के ही गोविंद पिता खुमान सिंह राजपूत, हरेराम  पिता गेंदू राजपूत, दीपक पिता बादल सिंह राजपूत, अर्जुन पिता गजराज राजपूत पर आरोप लगाया है। इनके खिलाफ आइपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 व 3 (1) (द), 3 (1) (ध), 3 (2) (वीए) एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष से गोविंद सिंह ने बताया कि वह घर में था ‘ तभी कई लोगों ने एक साथ घर में घुसकर हमला कर दिया। गोविंद का आरोप है कि लक्ष्मण पिता प्रेम, जगराम उर्फ जग्गूजी, धनराज पिता प्रेम, पूजा पति धनराज, बादल पिता सोनू ने हमला किया है। इनके खिलाफ आइपीसी की धारा 294, 323, 506, 452, 34 के तहत कायमी की गई।

By MPNN

error: Content is protected !!