एन के मीणा की रिपोर्ट-
स्टाइल, परफॉर्मेंस और रॉयल लुक के लिए पूरी दुनिया में फेमस ब्रिटिश लग्जरी कार ब्रांड रॉल्स रॉयस की सुपर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) कलिनन अब इंदौर की सड़कों पर भी दौड़ती नजर आएगी। यह मध्यप्रदेश की सबसे महंगी कार है। बता दें, यह लग्जरी कार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास भी है। मुकेश अंबानी के पास जो कार है उसकी कीमत करीब 13 करोड़ 14 लाख रुपए है। यह SUV कार ऐसी है जिसे उसके खरीददार के हिसाब से डिजाइन और तैयार किया जाता है। इसे खरीदना सबके बस की बात नहीं है।
मध्यप्रदेश की पहली कलिनन रॉल्स रॉयस हैदराबाद, कुन मोटोरेन प्रालि (Kun Motoren Pvt Ltd) ने यह कार इंदौर में डिलीवर की है। यह कलिनन कार की मध्यप्रदेश में पहली डिलीवरी है। 2018 में लॉन्च होने के बाद देश में रॉल्स रॉयस कलिनन की यह कार देश के हर कोने में डिलीवर हो रही हैं। कलिनन ऑनर्स में बॉलीवुड सेलिब्रिटी अल्लू अर्जुन, उद्योगपति मुकेश अंबानी, अजय देवगन, युसुफ अली, सोहन राय और भूषण कुमार शामिल हैं।
इंदौर के उद्योगपति सुरेश सिंह भदौरिया ने हाल ही में 10 करोड़ 50 लाख रुपए कीमत (ऑन रोड प्राइस) वाली यह सुपर लग्जरी कार खरीदी है। मिडनाइट सफायर (ब्रिलियंट ब्लू शेड) कलर कॉम्बिनेशन वाली यह कार मप्र की सबसे महंगी कार है। कार के लिए आरटीओ से विशेष नंबर 0003 खरीदा गया है। यह कार महज 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इस कलिनन कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 190MM (मिली मीटर) है। लेकिन जरूरत पड़ने पर एक बटन दबाते ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 40MM बढ़कर 230MM हो जाता है।
इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी है और आर्थिक राजधानी होने के कारण इंदौर में कई उद्योगपति के शोक लग्जरी भी हैं इसी कड़ी में इंदौर के एक फेमस उद्योगपति के द्वारा 10 करोड़ से अधिक की कार लाकर इंदौर में एक बार पर सनसनी मचा दी है वहीं अब यह लग्जरी कार इंदौर की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी।
उद्योगपति सुरेंद्र सिंह भदोरिया इस कार को वह खरीदने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थे .इसी कड़ी में उन्हें यह जानकारी लगी कि हैदराबाद में शोरूम में यह कार आ चुकी है और उन्होंने हैदराबाद के एक शोरूम से इस कार को दस करोड़ 50 लाख रुपये देकर खरीदा है. बता दे यह अभी तक की सबसे महंगी कार इंदौर की है . उद्योगपति को इस गाड़ी को खरीदने के लिए तकरीबन साल भर का इंतजार करना पड़ा उद्योगपति ने इस कार को तकरीबन 2021 में बुक किया था लेकिन उस दौरान यूक्रेन रूस में युद्ध हो गया और इस कार की डिलीवरी उन्हें नहीं मिल पाई और तकरीबन साल भर बाद इस कार को डिलीवरी उन्हें मिली।इसके पहले इंदौर के चॉकलेट कारोबारी द्वारा 3 करोड़ से अधिक की कार लेकर इंदौर में सुर्खियां बटोर चुके हैं.