प्रेमसिंह बामनिया की रिपोर्ट –
खरगोन पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा ,जो नागा साधु का वेश बनाकर आम जनता से ठगी करते है . पकड़े गये दो आरोपियों से पुलिस ने एक सोने की चैन मय पेंडल जब्त किया है। साथ ही घटना में उपयोग की गई फोर्ड फिगो कार को भी जब्त किया ।
रविवार सुबह खरगोन के विश्व सखा कॉलोनी निवासी नवनीतलाल महाजन गायों को रोटी दे रहे थे। तब उनके पास एक सफेद रंग की बिना नंबर वाली कार आकर रुकी। जिसमे तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। ड्राइवर के पास वाली सीट पर एक व्यक्ति नागा साधु बाबा के वेश मे बैठा था। जिन्होंने मंदिर जाने का रास्ता पूछने के बहाने नवनीतलाल महाजन से बात कि फिर साधु बाबा के वेश मे बैठे व्यक्ति ने उन्हें एक रुद्राक्ष व एक रुपये का सिक्का चूम कर दिया और कहा की इसको तुम अपने पूजा घर मे रख दोगे, तो करोड़पति बन जाओगे।इसके बाद व्यापारी नवनीतलाल महाजन उनकी बातों में आ गये और बाबा के वेश मे बैठे व्यक्ति को अपनी अंगूठी व चांदी की चैन दी , जो उसने चूम कर वापस कर दी। जिसके बाद बाबा के वेश मे बैठे व्यक्ति ने महाजन से सोने की चैन मांगी जो की भरोसे मे आकार उसे दे दी . चेन देते ही उन्होंने गाड़ी तेजी से आगे बढ़ा ली ,और पांच तोला वजनी सोने की चैन लेकर बिस्टान की ओर भाग गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद व्यापारी महाजन ने बिस्टान रोड पर आरोपियों की तलाश की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। महाजन ने बताया कि सोने की चैन की कीमत करीब ढाई लाख रुपए हैं।
आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी बी.एल. मंडलोई के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार कर मुखबीरो को सक्रिय कर सूचनाएँ संकलित की गयी, व उक्त गाड़ी की पहचान की गई . जिसके बाद खरगोन से चारों दिशाओं मे लगभग 50- 60 किलोमीटर के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए। जिसमे एक फोर्ड फिगो गाड़ी की गतिविधियाँ संदिग्ध लगी। पुलिस टीम द्वारा कार की पहचान हेतु मुखबिर लगाए गए। मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की उक्त कार नवग्रह मंदिर तिराहे पर आने वाली है . जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग लगाई गई . उसमे बैठे दो व्यक्तियों को पकड़ जिन्होंने अपना नाम किशन व प्रकाश बताया।दोनों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त अपराध करना स्वीकार किया। गाड़ी की तलाशी लेने पर साधु का वेश धारण करने उपयोग की जाने वाली सामग्री (पाउडर, भगती, सिंदूर, कंकु आदि) जब्त की गई। आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर आरोपी की निशानदेही पर आरोपी किशन के घर करसनपुरा थाना कपड़वंज गुजरात से सोने की चैन पेंडल सहित घटना को गंभीरता से देखते हुए एसपी कीमत लगभग 2,35,000 रुपए की जब्त की गई।गिरफ्तार शातिर आरोपी बड़ौदा पुलिस पर हमला भी कर चुका है। आरोपियों द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की घटना कर चुके है।