आसमान से कद्दू के आकार का दहकता गोला खण्डवा में एक मकान पर गिरा

खंडवा में मंगलवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के दौरान हरीगंज क्षेत्र निवासी मोहन सोनी की बिल्डिंग पर बिजली गिरने से मकान के ऊपरी हिस्से में पानी की टंकी के पास का बीम क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्ष दर्शी पवन जैन और गणेश सोनी ने बताया कि खण्डवा में आसमान से कद्दू के आकार का दहकता गोला मकान के पिछले हिस्से पर गिरा जिससे अनार की तरह चिंगारी निकल रही थी। बिजली की गरज का असर 15 सेकण्ड तक रहा। अनुराग आभूषण दुकान के संचालक मोहन सोनी ने बताया की रात बारह बजकर पैंतालिस मिनट पर बिजली कड़कने की जोरदार गरज सुनकर उनका पूरा परिवार सहम गया . ऐसा लगा की उनके मकान पर दहकता हुआ आग का गोला गिरा . जिसके टकराते ही आग की चिंगारियां फुट पड़ी . बिजली गिरते ही लाइट भी गुल हो गई थी . सुबह जब छत पर जाकर देखा तो पता चला कीबिजली गिरने से मकान के ऊपरी हिस्से में पानी की टंकी के पास का बीम क्षतिग्रस्त हुआ है . घर में अर्थिंग प्रॉपर थी , जिसकी वजह से आसमानी बिजली का प्रकोप कम हुआ . लेकिन टीवी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गये .
इस आसमानी कहर से कई इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गये . बिजली गिरने से एक दर्जन से अधिक सीलिंग फैन जल गए तो आधा दर्जन टीवी सेट खराब हो गए। केबल टीवी उपकरण सेट टॉप बॉक्स भी पूरी तरह खराब हो गये। जिससे लोगों का मनोरंजन भी प्रभावित हुआ .

खण्डवा जिले में पिछले दो दिनों में हुई मूसलाधार बारिश से जिले के नदी नाले उफ़ान पर है। शहर में भी जगह जगह जल भराव होने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ । मंगलवार रात तीन पुलियाअंडरब्रिज में भरे पानी मे एक कार फंस गई थी। जिसे बमुश्किल निकाला गया।

By MPNN

error: Content is protected !!