खण्डवा में एक पिता ने अपनी तीन वर्षीय पुत्री के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी।घटना में पिता पुत्री दोनों की मौत हो गई।मामला खण्डवा के कोतवाली थाने का है।
माता चौक निवासी राहुल पिता नरेंद्र सोलंकी कल शाम बाइक लेकर अपने घर बच्ची के साथ निकला था।पिता-पुत्री की लाश एंजेल प्लेनेट स्कूल के पीछे एक खेत मे बने कुएं में देखी गई। जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया।
इस घटना से राहुल के परिजन सदमे में है। क्योंकि राहुल ने कल रात ही अपने घर पर मैसेज किया था कि अब कभी नहीं घर लौट कर नही आऊंगा। तब से उसकी खोजबीन की जा रही थी।बताया जा रहा है कि राहुल ने खरगोन जिले के भीकनगांव में इलेक्ट्रॉनिक का शो रूम खोला था। जो कोरोना काल मे लगे लॉकडाउन की वजह से बन्द हो गया। जिससे वह तनाव में रहता था।जबकि राहुल के परिवार की माली हालत अच्छी है।उसके पिता नरेंद्र सौलंकी रेलवे कर्मचारी है। बेटे को परेशान देख उसके माता पिता अक्सर उसे समझाते रहते थे। बताते है कि राहुल को अपनी पुत्री से अत्यधिक लगाव था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी कारण वह अपनी पुत्री को साथ लेकर कुंए में कूद गया ।इस घटना से माता चौक क्षेत्र में मातम का माहौल है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है, कि आत्महत्या की वजह क्या है।