खंडवा में चल रहे नवरात्र उत्सव के दौरान गरबा पंडाल में महिलाओं के बीच घुसकर उनके साथ अभद्रता करने वाले दो मुस्लिम युवकों को लोगों ने पकड़ा और कोतवाली पुलिस को सौंपा।कोतवाली पुलिस ने युवकों के खिलाफ छेडछाड का मामला दर्ज किया।
सियाराम चौक के गरबा पंडाल में गरबा कर रही महिलाओं के बीच शनिवार रात जुनेद पिता मुन्ना और नदीम पिता इस्माइल जानबूझकर घुसे। जिन्हें हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। हिन्दु जागरण मंच के जिला अध्यक्ष डॉ. अनीष अरझरे ने बताया दोनों युवक जो कि जानबूझकर महिलाओं के बीच घुस रहे थे। जिन्हें हिंदू जागरण मंच के नीरज बोरासी प्रतिक काले, शुभम ,प्रदीप कनाड़े ने पकड़ा। गरबा पंडाल से सियाराम चौक पिंटू दरबार राजेश यादव भी शिकायत दर्ज करवाने कोतवाली पहुंचे। पकड़े गए दोनों युवक खण्डवा की बांग्लादेश कालोनी और घासपुरा इलाके के रहने वाले हैं। जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा तो कहने लगे हमारा फोटो अच्छे से खींचो, फोटो सुंदर आना चाहिए। इसके बाद पुलिस थाने ले गई, जहां फोटो सुंदर खींचने की बात पर पुलिस ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई भी की। बाद में धारा 151 के तहत जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि खण्डवा में बालाजी ग्रुप, केसरिया ग्रुप, नवचंडी मन्दिर परिसर सहित अनेक स्थानों पर गरबा रास का आयोजन किया गया है। जिसमे बालाजी ग्रुप के पण्डाल में हिन्दू जागरण मंच ने पोस्टर भी लगाए गए है कि यहां गैर हिन्दुओ का प्रवेश वर्जित है। यहां सिर्फ आमंत्रित नागरिकों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। सिंगल युवक को एंट्री नही दी जा रही है।इसके अलावा केसरिया ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा रास में आधार कार्ड देखने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। यहां प्रवेश करने वालों का स्वागत तिलक लगाकर किया जा रहा है। बावजूद इसके शरारती तत्व हरकत करने से नही चूक रहे हैं।