मध्य प्रदेश के धार जिले की सरदारपुर तहसील के दतौली गांव के एक घर मे अमावस्या से विचित्र घटनाएं हो रही है। इस घर में आटे के बने विचित्र पुतले गिरने की घटना हो रही है । इसके अलावा परछाई दिखाई देने के साथ घर में जगह जगह लाल द्रव्य बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है । इस घटना से घबराकर परिजनों ने डर के कारण घर छोड़ दिया है। पूरा दंतोली गांव दहशत में है। किसी अनजाने डर ओर बड़ी अनहोनी की आशंका से गांव के लोग डरे हुए है ।
धार जिले की दशाई पुलिस चौकी अंतर्गतदतौली गांव में निवास करने वाले इन्दर सिंह पिता मानसिंह के घर में आटे के बने पुतले गिर रहे है जिनसे खून की तरह अजीब सा द्रव निकल रहा है . घर में परछाई भी दिखाई दी. जो कुछ देर बाद गायब हो गई .बाद में तांत्रिक को बुलाया गया. जिसने पूजा पाठ कर घर में ताला लगवा दिया. अब घर वाले दूसरी जगह रहने को मजबूर है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी गांव में जांच करने पहुंची । दशाई पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कनेश ने बताया की उनकी टीम ने तीन बार अलग -अलग दिन जांच की . लेकिन उन्हें कुछ नही मिला, वे इसे अंधविश्वास बता रहे है . आधुनिक युग में भूत प्रेत पुरानी बात हो चुकी है। इस तरह की अजीब घटना के पीछे वैज्ञानिक कारण खोजे जाते है, या फिर इसे वहम मानकर दरकिनार कर दिया जाता है। सच क्या है ? यह भविष्य के गर्त में है .