नरसिंहपुर से संजीव पटैल की रिपोर्ट –

बाइक के स्पीड मीटर में नागिन को देख बाइक सवार की तो सांस ही सुख गई। शुक्र है कि समय रहते नज़र पड़ गई और किसी तरह की घटना होने से बच गई।
नरसिंहपुर जिले के ग्राम बरहटा में एक युवक जब अपनी मोटरसाइकिल के पास पहुंचा तो उसे फुफकारने की आवाज सुनाई दी। उसकी नजर स्पीड मीटर पर गई तो वह हैरान हो गया।
उसने देखा कि बाइक के मीटर में कांच के अंदर जहरीली नागिन बैठी हुई थी। तुरन्त युवक के बाइक खड़ी की और उससे दूर हो गया। बाइक में सांप की खबर फैलते ही लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा । जिसका वीडियो भी लोगो ने बना लिया। जो खूब वायरल हो रहा है।
ग्राम बरहटा के कालोनी मोहल्ला निवासी नजीर खान के घर के बाहर रात्री में हीरो होंडा बाइक खड़ी थी । जिसमें काला सांप मीटर वाले कांच के अंदर चला गई। सुबह जब नजीर खान गाड़ी लेकर निकले तो उन्हें गाड़ी में फुस्कारने की आवाज सुनाई दी।
लेकिन जब उसने ध्यान से देखा तो गाड़ी के मीटर वाले कांच के अंदर एक काला सांप कुंडली मारकर बैठा था ।
जिसे देख युवक को आश्चर्य हुआ और परिवार सहित अन्य लोगों को जानकारी दी । उपस्थित जनों द्वारा सांप को बाहर निकालने के प्रयास किए गए बाइक के मीटर का कांच तोड़ने का प्रयास भी किया , और किसी तरह सांप को बड़ी मुश्किल से बाइक के मीटर बाहर निकाला। जिसे गांव से दूर ले जाकर छोड़ दिया गया।

By MPNN

error: Content is protected !!