श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के अंदर स्थित पालपुर राजघराने की पुरानी गढ़ी के पास जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान खजाना निकला है। इस खजाने में चांदी और दूसरी बेशकीमती धातु से बने हुए सिक्के व आभूषण निकले हैं। 24 घंटे बाद वन विभाग द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुल 480 ग्राम वजन के 42 सिक्के जब्त किए हैं। जिनमें 40 चांदी के हैं। 5 सिक्के सन् 1980 के टाइम के क्वीन विक्टोरिया के समय के, 35 फारसी भाषा से अंकित और 2 तांबे जैसी धातु वाले हैं। जिन पर ग्वालियर रियासत लिखा है। सेसईपुरा थाना पुलिस ने इन्हें जब्त करके मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, पिछले गुरुवार को राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण के अंदर पालपुर गढ़ी से थोड़ी दूरी पर जेसीबी से खुदाई किया जा रहा था। इस दौरान जमीन के अंदर से पुराना खजाना निकला। जिसके बाद पालपुर रियासत के वंशज श्रीगोपाल सिंह ने अपने क़िले के भीतर कीमती खजाना मिलने का दावा करते हुए उनके पूर्वजों के खजाने को कुनो वन मंडल के अधिकारियों के द्वारा छिपाने का आरोप लगाए है तो बही मामले के उजागर होने के वाद
वन विभाग के अधिकारियों ने 24 घंटे बाद 40 चांदी के सिक्के, कुछ चांदी के गहने और तांबे जैसी धातु के सिक्कों को पुलिस को जब्त कराए हैं ऐसे में श्योपूर एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों की सूचना पर शुक्रवार को सेसईपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों के बयान दर्ज करते हुए मौके पर 42 सिक्के बरामद किए हैं, जिनमें 40 चांदी के और दो तांबे जैसी धातु से बने हैं। कुल वजन 480 ग्राम है।फिलाल पुलिस द्वारा कुनो नेशनल पार्क के भीतर बने किले के खजाने की मात्रा की पड़ताल ने जुटी है
