इंदौर से एन के मीणा की रिपोर्ट –
हाथ मे दर्द होने से परेशान युवक ने यू ट्यूब पर दर्द का इलाज ढूंढा. जिसमे लौकी का जूस पीना बताया गया था . यू ट्यूब पर बताये अनुसार युवक ने लौकी का जूस बनाकर पिया . जिसके बाद युवक की तबियत बिगड़ने लगी और थोड़ी देर बाद युवक की मौत हो गई ।
मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र की स्वर्ण बाग कॉलोनी का है . स्वर्ण बाग कॉलोनी में रहने वाले धर्मेन्द्र नामक युवक के मित्र संतोष ने बताया कि कल धर्मेन्द्र के हाथ में दर्द हो रहा था तो धर्मेन्द्र ने यूट्यूब पर हाथों में हो रहे दर्द का इलाज ढूंढा . जिसमे लौकी का जूस हाथ के दर्द में फायदेमंद बताया गया . धर्मेन्द्र ने लौकी का जूस बनाया और पी लिया। थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई परिजन उसे अस्पताल ले कर पहुचे जहां डॉक्टरों ने धर्मेन्द्र को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवा कर जांच शुरू कर दी है .वही पुलिस अब पोस्टमार्टम के इंतजार कर रही है ,ताकि मौत की सही वजह साफ हो पाए ।