अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –
खंडवा के शिवराज नगर में शिव से नाराज एक भक्त ने शंकर भगवान के शिवलिंग के साथ साथ बजरंगबली की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। बताया जा रहा है की उसने अपने परिजनों का गुस्सा भगवान पर निकाला . शुक्र है की यह व्यक्ति समय रहते पुलिस गिरफ्त में आ गया , और शहर में तनाव फैलने से बच गया .
बुधवार की सुबह जब शिव मंदिर के पुजारी संजय मार्कंडेय और हनुमान मंदिर के पुजारी रमेश गिरी महाराज वहां पर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। तो अपने भगवान की हालत देख आक्रोशित हो गये . मंदिर में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था. शिवलिंग को और हनुमान जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था . आशंका जताई गई की देर रात्रि असामाजिक तत्वों ने शिवराज नगर के नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली और शंकर भगवान की प्रतिमा को खंडित किया है . स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस और हिंदू संगठन के लोगों को दी। प्रतिमाएं खंडित होने की सूचना पर पुलिस से पहले हिंदू संगठन पहुंच गए, जिन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी केडी तिवारी मौके पर पहुंचे और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश आरम्भ की. पुलिस ने मंदिर पुजारियों की सहायता से प्रतिमाओं को यथा स्थान रखा और विधि-विधान पूर्वक प्रतिमाओं को मूर्त रूप दिया।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मंदिर पुजारियों से चर्चा की, जांच में सामने आया कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला बसंत पिता जीवनलाल बरकने पूर्व में भी शिव मंदिर में हरकत कर चुका था।शक के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल कर ली। धार्मिक भावनाएं आहत करने संबंधी धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिससे शहर में धार्मिक तनाव फैलने से बच गया . बताया जा रहा है की आरोपी अपने परिवार से परेशान होकर उसका गुस्सा भगवान पर निकालता है .
खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया की एक व्यक्ति बसंत से पूछताछ चल रही है। मंदिर के पुजारी का कहना है यहां पर असामाजिक तत्वों का डेरा रातभर लगा हुआ रहता है। जो गलत गतिविधियों में लिप्त रहते हैं, ऐसे में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए।