अनंत माहेश्वरी कि रिपोर्ट – 

खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा से भाजपा विधायक राम दांगोरे सहित भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनूप पटेल एवं अन्य दस को एमपी एम एल ए स्पेशल कोर्ट इंदौर ने एक साल कारावास  और एक हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई.कोर्ट ने छात्र राजनीति में संयमित रहने की नसीहत देते हुए सभी को जमानत पर रिहा किया.

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 9 मार्च वर्ष 2011 में घटित हुई घटना में छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने मिलकर प्रदर्शन के दौरान कृषि महाविद्यालय के प्रोफेसर अशोक चौधरी की जमकर पिटाई की और उसके मुंह पर कालिख पोत दी थी।  भगवंतराव मंडलोई कृषि कॉलेज में 9 मार्च 11 को प्रोफेसर अशोक चौधरी के मुंह पर कालिख पोतने वाले आरोपियों में मुख्य आरोपी अश्विनी साहू था । कालिख कांड में कोतवाली पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 11 सदस्यों पर भादंवि धारा 353, 332,294,56,427, 147, 149 सहित 3(1-3),3(1-10) एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।वर्तमान में भाजपा से पंधाना विधायक राम दांगोरे, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अनूप पटेल, विधायक के करीबी अश्विनी साहू, राहुल डोडे, रोहित मिश्रा, अंकित अवस्थी, कैलाश साहू, ज्योति वालिजंकर, सोनाली, आशीष तायड़े को पुलिस ने आरोपी बनाया था।

उक्त घटनाक्रम में कृषि महाविद्यालय के छात्रावास में छात्राओं ने एक वरिष्ठ छात्रा की शिकायत अधिष्ठाता (डीन) से की थी। साथ ही एक प्रोफेसर अशोक चौधरी पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। छात्राओं के मुताबिक इस प्रोफेसर ने कॉलेज की छात्राओं को इंटर्नशीप के बदले यौनाचार की मांग की। इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के साथ छात्राएं कॉलेज पहुंची और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कालेज में जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कालेज की एक सीनियर छात्रा ने लगातार शिकायतें की लेकिन कालेज प्रशासन ने कोई कायर्वाही नही की और इसी के विरोध में आज एबीवीपी कार्यकर्ता ने कालेज पहुंचकर प्रोफेसर का मुंह काला कर जमकर पिटाई की।

इस सिलसिले में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अधिष्ठाता से मुलाकात की और वरिष्ठ छात्रा के अलावा प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।छात्रों की मांग पर चौधरी को डीन के कक्ष में बुलाया गया। इसी दौरान वहां मौजूद परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया व चौधरी से मारपीट की। कुछ आक्रोशित छात्रों ने प्रोफेसर के चेहरे पर कालिख पोत दी।

 

नोट – आपके क्षेत्र की समस्या इस नम्बर पर लिखकर अथवा वीडियो सहित वाट्सएप करे – 8889607033

संपादक -अनंत माहेश्वरी

By MPNN

error: Content is protected !!